लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर मतदान, 5 बूथों पर EVM खराब होने की वजह से मतदाताओं को हुई परेशानी 

0

सुंदरनगर: लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में पांच बूथों में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) खराब होने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी । इससे जहां स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं क्षेत्र के पांच बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ मतदाताओं को घंटों इंतजार कर बिना मतदान किये घर वापस लौटना पड़ा है। प्रशासन ने मौके पर आनन-फानन में ईवीएम मशीन पहुंचाकर चुनाव प्रक्रिया को फिर शुरू कराया ।

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने प्रभावित पोलिंग बूथों का दौरा किया गया और मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही सुंदरनगर पुलिस उपाधीक्षक और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर समस्या का जायजा लिया । मतदाता बिना वोट डाले ही घर वापस लौटने पर मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *