कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी देवेन्द्र यादव के आरोपों पर आयोग का जवाब, गड़बड़ी तो छोड़ें..डाउट की गुंजाइस भी नहीं

0

बिलासपुर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी देवेन्द्र यादव की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोप का जवाब निर्वाचन आयोग ने दिया है। मतगणना की तैयारियों को लेकर मंथन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में चुनावी प्रक्रिया का पालन किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने शिकायत दर्ज कराया है। उनकी इस शिकायत का जवाब दिया जाएगा। लेकिन यह बताना जरूरी है कि चुनाव में गड़बड़ी तो छोड़ें..डाउट की गुंजाइस भी नहीं है। मतगणना तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मंथन सभागार में पत्रकारों से रूबरू कर मतगणना के दौरान सुरक्षा जानकारियों को पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने साझा किया। प्रेसवार्ता में जिला उप चुनाव अधिकारी शिव कुमार बनर्जी के अलावा निगम कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।

कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने भारी गड़बड़ियां हुई है। सवाल पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिकायत उन्हें 28 अप्रैल को मिली है। चूंकि सारे बैलेट स्ट्रांग रूम में है। इसलिए फिलहाल बैलेट और 17C प्रारूप मिलान संभव नहीं है। हमने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का पालन किया है। चुनाव में गड़बड़ी तो छोड़ें…डाउट की भी गुंजाइस नहीं है।

आरोप है कि मॉकपोल के समय ईव्हीएम और 17C प्रारूप में दिए गए नम्बर में अन्तर है जिसपर हमने कई चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। हर चरण के बाद प्रतिनिधियों और उनके कार्यकर्ताओं को प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कमिशनिंग या रेन्डमाइजेशन के समय मशीनों की खराबी होने पर बदला भी है। बदलाव की जानकारी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों को मौके पर ही दिया गया। संभव है कि कांग्रेस प्रत्याशी को उनके प्रतिनिधियों ने जानकारी साझा नहीं किया हो। जबकि मतदान के अन्त या कमीशनिंग के दौरान जो भी हुआ..नियमानुसार प्रारूप 17 में बताया गया है। मतगणना के दौरान प्रारूप 17 से मिलान कर उनकी शिकायतों को दूर कर दिया जाएगा। हमारे पास प्रत्य़ाशियों की तरफ से जानकारियों की एक एक रीसीविंग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *