महान भूमकाल वीर क्रांतिकारी धुरवा समाज के अगुवाई में सर्व बस्तरिया आदि समाज नें निकाली महा रैली
अश्वनी कौशिक जगदलपुर
बस्तर। महान भूमकाल वीर क्रांतिकारी भूमकलियो के 114वे स्मरण दिवस 10 फरवरी 2024 को संभागीय धुरवा समाज के अगुवाई में सर्व बस्तरिया आदि समाज के द्वारा रैली का आयोजन किया गया था l कार्यक्रम का आरंभ पी.जी कॉलेज चौक में सेवा अर्जी पश्चात आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा बाइक रैली के माध्यम से गुंडाधुर पार्क में शहीद बाबा गुंडाधुर की सेवा अर्जी कार्यक्रम एवं रैली के माध्यम से भूमकाल चौक भूमि पूजन कार्यक्रम, स्टेट बैंक चौक,डेबरीधुर चौक इमली पेड़(गोलबाजार) में सेवा अर्जी, शहीद झाड़ा सिराहा पुरखा पेन ठाना एवं मावली गुड़ी में सेवा अर्जी एवं विभिन्न चौक चौराहों में सेवा अर्जी व स्वागत कार्यक्रम के पश्चात टाउन क्लब में सेवा अर्जी व आमसभा का आयोजन किया गया.
भूमकाल के शहीद परिवारों को शाल और श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को 114 वी महान भूमकाल पखवाड़ा कार्यक्रम भूमकाल क्रांति के जननायक अमर शहीद बस्तर माटी पुत्र बाबा गुंडाधुर धुरवा(पुरखा पेन)एवं भूमकाल आंदोलन के अमर शहीदों के स्मृति कार्यक्रम व सेवा अर्जी अमर शहीद गुंडाधुर धुरवा के वंशज व अमर शहीद डेबरीधुर धुरवा के वंशज,भूमकाल क्रांति के अमर शहीदों के वंशजों एवं सम्भागीय धुरवा समाज व सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग/ बस्तरिया सर्व समाज के गरिमा मई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
सर्व बस्तरिया समाज के युवा साथी इस स्वर्णिम कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने पुरखों के बलिदानी गाथा को जानने समझने के लिए शामिल हुए l *क्रांति के जननायक अमर शहीद गुंडाधुर धुरवा ,अमर शहीद डेबरीधुर धुरवा,अमर शहीद मड़कामी माशा,अमर शहीद जकरन भतरा,अमर शहीद मुंदी कलार, अमर शहीद हरचंद नाईक ,अमर शहीद डोडा पेद्दा, अमर शहीद भवानी भोंडीया,जैसे अलग अलग अंदरूनी दूरस्थ बीहड़ क्षेत्रों के युवा बीहड़ जंगलों से निकल कर बिना संचार सुविधा,परिवहन सुविधा विहीन बीहड़ जंगलों से निकल कर बस्तर में हो रहे बाहरी आक्रमणकारी,जल, जंगल, जमीन व जमीदारी व्यवस्था अन्याय अत्याचार के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत व स्थानीय प्रशासन की हुकूमत हिला कर रख दिया था ऐसे क्रांतिकारी अमर शहीदो बाबा गुंडाधुर धुरवा व भूमकाल क्रांति के जननायकों के सेवा अर्जी , स्मृति दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होना अपने आप को ऊर्जावान व गौरवान्वित होना सौभाग्य की बात है l