अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से संपन्न
कांकेर । देवभूमि राजापारा के पूर्व पार्षद समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में आज महाशिवरात्रि का महापर्व अत्यंत धूमधाम तथा उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा नौजवानों ने अपूर्व सहयोग किया है.
कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह सवेरे राजघाट स्थित शंकर मंदिर से प्रारंभ हुआ, जहां पंडित कृष्णा जी महाराज द्वारा पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालु जनों की रैली देवभूमि होते हुए गांधी चौक तथा वहां से पुराने बस स्टैंड तक पहुंची रास्ते भर बाबा भोलेनाथ का जय जयकारा होता रहा, पुराने बस स्टैंड से शोभायात्रा पुलिस लाइन राजापारा पहुंची जहां शंकर जी की विशाल मूर्ति के समक्ष प्रसाद वितरण तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ लगभग 1:00 बजे दोपहर इसका समापन हुआ
संपूर्ण कार्यक्रम में अत्यंत उल्लेखनीय सहयोग देने वालों में समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी पूर्व पार्षद के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय , बल्लूराम यादव, राजेश चौहान, दिनेश मोटवानी, संजय सिंह ठाकुर, प्रमोद ठाकुर , लोकेश सिंह ,ठाकुर,धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, डॉक्टर श्यामदेव ,करण नेताम ,चरण यादव, शैलेंद्र देहारी, पप्पू साहू, बंटी बिहारी, भूपेंद्र यादव, शीतल यादव , महिला कार्यकर्ताओं में लक्ष्मी देहारी, पूर्व पार्षद विभा ठाकुर, सरोज यादव ,शकुंतला पटेल, प्रीति यादव ,सविता ठाकुर, राजश्री ठाकुर, संगीता यादव , सरला सोनी, सपना डे , इत्यादि ने अपूर्व उत्साह के साथ समस्त कार्यक्रमों में दोपहर एक बजे तक भाग लिया। इस प्रकार सुबह से दोपहर तक अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में महाशिवरात्रि कार्यक्रम की धूम मची रही।