आम नागरिक भी कर सकेंगे न्योता भोज जिला प्रशासन ने किया संपर्क नंबर जारी
हरि मोहन तिवारी
छत्तीसगढ़ । आम नागरिक अपने जीवन के विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज दे सकते है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आग्रह किया है कि आम नागरिक व कर्मचारी अपने जीवन के विशेष अवसरों जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य कोई अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज दे, इससे बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार मिलेगा और इससे अपनत्व की भावना विकसित होगी.
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर ने सम्पर्क नंबर जारी कर दिए है, आम जन जिला नोडल अधिकारी एम. मिंज मो. 9669579114, विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार साहू मो. 9770993997, वि.ख. आरंग नोडल अधिकारी एन.पी. कुर्रे, मो. न. 9826166158, वि.ख. अभनपुर नोडल अधिकारी अजय वर्मा मो. न. 9926147484, वि.ख. धरसींवा नोडल अधिकारी संजयपुरी गोस्वामी मो. न. 9424203077, वि.ख. तिल्दा नोडल अधिकारी लिकेश्वर जाहिरे मो. न. 9770747291 में सम्पर्क कर न्योता भोज दे सकते है.
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत ’’न्योता भोजन’’ इच्छुक दान दाता जो अपने जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, संस्था के स्थापना दिवस या जो दिवस आपके महत्वपूर्ण हो ’’न्योता भोजन’’ हेतु संपर्क कर सकते हैं।
जिले के 10 स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया हैं। इस संबंध में 17 फरवरी को रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज की शुरुआत कि उनके आग्रह पर अब तक 10 स्कूलों में न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजन किया जा चुका है। जिसके विवरण इस प्रकार है- धरसींवा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह। शासकीय प्राथमिक शाला पथरी में सरपंच ग्राम पंचायत पथरी की श्रीमती प्रीति भरत सोनी। शासकीय प्राथमिक शाला चंगोराभाठा में बृजराज सिंह। शासकीय प्राथमिक शाला टेमरी में विधायक मोतीलाल साहू। शासकीय प्राथमिक शाला हसदा नंबर-2 में राजकुमार रात्रे, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला माठ तिल्दा में जनपद सदस्य सुरेन्द्र वर्मा। शासकीय प्राथमिक शाला निनवा तिल्दा में प्राचार्य बिसहत साहू ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला निनवा तिल्दा में न्योता भोज का आयोजन किया गया।