CUET UG के लिए 26 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, NTA की वेबसाइट पर मिलेगा पूरी जानकारी

0

हरिमोहन तिवारी

रायपुर । राज्य में साल 2024-2025 के लिए प्रवेश परीझाएं शुरू हो गई है, इसी क्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। यह परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी इसके आधार पर देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में संचालित UG पाठ्यक्रमाें में प्रवेश दिए जाएंगे। CUET UG के लिए शेड्यूल जारी किया गया। इसके तहत 26 मार्च तक आवेदन भरे जा सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कि ओर से 15 मई से 31 मई तक एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए जाएंगे..

इस परीक्षा के माध्यम इस बार देश के 380 यूनिवर्सिटी और विदेश के 26 यूनिवर्सिटी में एडमिशन होंगे। सीयूईटी यूजी के पेपर में चार सेक्शन हैं  ”जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला दो सेक्शन लैंग्वेज, दूसरा चुना गया विषय और तीसरा सामान्य ज्ञान है” गौरतलब है कि पिछली बार यूजी के लिए 1499796 छात्र पंजीकृत थे, इसमें से 1116018 परीक्षा में शामिल हुए थे। सीयूईटी को लेकर संबंधित जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी की गई है.

प्रवेश पत्र 7 मार्च को जारी होंगे। परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे पेपर हिंदी और अंग्रेजी में रहेंगे..

प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। वहीं गलत जवाब पर एक नंबर काटा जाएगा। परीक्षा की अवधि 105 मिनट की होगी

शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 254 पदों के लिए वैकेंसी

दूसरी ओर, भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर की भर्ती होगी आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है, 254 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं , जानकारी के मुताबिक नौसेना के तहत कार्यकारी शाखा में 136 पद, शिक्षा शाखा में 18 पद और तकनीकी शाखा में 100 पदों के लिए भर्ती होगी

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट

www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अन्य विवरण देख सकते हैं। गौरतलब है कि शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तहत सामान्य सेवा, पायलट, हवाई यातायात, नौसेना हवाई संचालन, लॉजिस्टिक्स, एनएआईसी, शिक्षा, इंजीनियरिंग ब्रांच, इलेक्ट्रिकल ब्रांच, नेवल कंस्ट्रक्टर जैसे पदों पर भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *