जिला अस्पताल मे पदस्थ एक महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी घर में लटकी मिली डॉक्टर

0

हरिमोहन तिवारी

बिलासपुर । जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डाॅक्टर नें मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तहकीकात में जुटी, प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि डाॅक्टर नें आत्महत्या किया हूँवा है, अपने पति के साथ बिलासपुर में हीं रहती थी और मायके के घर की देख-रेख यही करती थी, इसकी मां और भाई विदेश में रहते है, कुछ दिन पहले ही उनके पिता की विदेश में हीं निधन हो गई थी इसके बाद से डाक्टर सदमें में थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बता दें, सरकण्डा के अशोक नगर में रहने वाले डाॅक्टर अनिकेत कौशिक जिला अस्पताल में पदस्थ है। उनकी पत्नी पूजा चौरसिया उम्र 31 वर्ष भी जिला अस्पताल में डाॅक्टर थी, डाॅ.पूजा की मां व भाई अमेरिका में रहते है। मकान की देखरेख डाॅ.पूजा की कर रही थी, पति के ड्यूटी जाने के बाद वे रात के करीब नौ बजे अपने मायके घर में पहुंची। वहां पर जाकर डाॅ.पूजा ने फांसी लगा ली, कुछ देर बाद ही पूजा के परिचित उनसे मिले पहुंचे थे उन्होंने डाक्टर की लाश फांसी पर झूलते देखकर पति डाॅ.अनिकेत को सूचना दी, इस पर डाॅ.अनिकेत अपने ससुराल पहुंचे पत्नी के जिंदा होने की उम्मीद पर उन्होंने शव उतारकर जिला अस्पताल लेकर गए.

यहां पर अन्य डाॅक्टरों ने जांच की जांच के उपरांत मृत होने की पुष्टि की साथ ही घटना की जानकारी सिरगिट्टी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया घटना की जानकारी डाॅक्टर पूजा के भाई को दी गई है, आने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि डाॅक्टर पूजा के पिता का कुछ दिन पहले ही विदेश में निधन हो गया था, इसके बाद से वे परेशान रहती थी, स्वजनों ने आशंका व्यक्त की है कि सदमे में आकर उन्होंने यह कदम उठाया है फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है.

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं है

परिचित पिता के मौत के कारण सदमे में थी बात रहे है। लेकिन सुसाइड क्यों किया कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल उसके पति से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस मौत के कई सवाल भी उठ रहे है, अचानक से इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *