Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर सीट पर नहीं होगा चुनाव..अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ले सकती है बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पहले सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हुआ और अब इंदौर कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं नामांकन वापस लेने के कुछ ही देर बाद अक्षय कांति बम भाजपा कार्यालय में नजर आए, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि अक्षय कांति बम ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर सीट पर भी इस बार चुनाव नहीं होगा।
दरअसल गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का पर्चा खारिज होने और अन्य प्रत्याशियों के द्वारा अपना पर्चा वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। बता दें कि सूरत सीट पर 7 मई को मतदान होना था, लेकिन इससे पहले ही भाजपा को छोड़ सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने बिना मतदान के ही भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल की जीत घोषित कर दी।