सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग का मामला अभी भी गरमाया हुआ है। मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस हादसे के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।
लेकिन इसी बीच इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है। सलमान के घर पर फायरिंग करने वालों के साथ शामिल एक आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की है। आरोपी का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है। बता दें कि मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आरोपियों को पूछताछ के लिए लॉकअप में रखा गया था।