Liquor Scam Update : शराब घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की संपत्तियां कुर्क
रायपुर: Liquor Scam Update छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दें कि ईडी ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की 205.49 करोड़ की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर दिया है।
Liquor Scam Update ईडी ने X के जरिए जानकारी साझा की है। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य लोग आरोपी हैं। आरोपियों से संबंधित 205.49 करोड़ की संपत्ति ईडी ने कुर्क कर ली है।
ED की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि कुर्क की गई संपत्तियों में टुटेजा की 15.82 करोड़ रु की 14 संपत्तियां, रायपुर के मेयर और कांग्रेस नेता ऐजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की 116.16 करोड़ रु की 115 संपत्तियां, विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की 1.54 करोड़ रु की और अरविंद सिंह से जुड़ी 12.99 करोड़ रुपए की 33 संपत्तियां शामिल हैं।