इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 52वां मैच आज..रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 52वां मैच शनिवार (4 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम RCB का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का 5वां मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

एक्यूवेदर के मुताबिक, 4 मई को बेंगलुरु में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 2 प्रतिशत संभावना है।इस स्टेडियम में अब तक 92 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है।

IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 88 मैच खेले हैं, जिसमें 40 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 1 ही मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी। ऐसे में वह इस बार भी अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।

बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्‍लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां आखिरी मुकाबला आरसीबी और एसआरएच के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 549 रन बनाए थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर 287 रन बनाया था। जबकि उससे पहले 3 मैचों में 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ था। ऐसे में आज देखने वाली बात ये होगी कि आज बल्‍ले से रन बरसेंगे ये फिर गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। यहां रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इसलिएटॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *