बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस महीने से शुरू करेंगे अगले फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट कर रहे हैं। बीते साल शाहरुख खान की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। इस लिस्ट में पठान, जवान और डंकी का नाम शामिल है। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि सभी लोग दंग रह गए। इसके बाद शाहरुख खान ने कुछ दिनों के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। इस बीच अब शाहरुख खान को लेकर ये रिपोर्ट सामने आई है कि वो फिर से शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए किंग खान अब तैयार हो गए हैं।