अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री
बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ के चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं और लोगों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज दिया है। इस फिल्म का पांचवा पार्ट यानी ‘हाउसफुल 5’ आने वाला है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘हाउसफुल 5’ पर बड़ा अपडेट आया जिसे जानकर फैंस खुशी से उछलने वाले हैं। दरअसल, फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है और वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन हैं। ‘हाउसफुल 5’ के मेकर्स ने इसका खुलासा कर दिया है और इसके साथ ही अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर भी अपडेट आया है।
इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक अभिषेक बच्चन फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक बच्चन को कास्ट किए जाने की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साजिद नाडियाडवाला ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम इस बात का ऐलान करते हुए बहुत खुश हो रहे हैं कि हाउसफुल फैमिली में अभिषेक बच्चन आ रहे हैं। हम इन्हें वापस लाकर बेहद खुश हैं।’ गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन ‘हाउसफुल 3’ में बंटी का किरदार निभाया था और लोगों का ध्यान खींचा था। अब ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक बच्चन की एंट्री से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कास्ट किए जाने को लेकर अभिषेक बच्चन का कहना है, ‘हाउसफुल मेरी सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइज में से एक है और इसमें वापसी करना घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करके हमेशा ही अच्छा लगा है। मैं सेट पर अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ शूटिंग के दौरान मस्ती करने के लिए बेसब्र हूं। मैं अपने दोस्त तरुण मनसुखानी के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।’ फिल्म की शूटिंग अगस्त 2024 में यूके में शुरू होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।