बिग बॉस ओटीटी-3 में इस बार सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट
मुंबई: हर सीजन में अपनी जगह बनाने वाली फेमस और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखने लग गई है। इसके के तीसरे सीजन का एलान हो चुका है, लेकिन फैंस को इस शो के लिए बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा। बिग बॉस के एक दो सीजन्स को छोड़कर बाकी सभी सीजन सलमान खान ने होस्ट किया था।
इस बार का सीजन भी कोई और होस्ट कर सकता है। नए होस्ट का नाम सामने आया है। हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर अनाउंसमेंट की। यह शो जून में शुरू हो रहा है। यानी अगले महीने ही इस शो के मजेदार हाईलाइट्स लोगों को देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट प्रोमो जारी किया है। इस बीच शो के नए होस्ट को लेकर खबर सामने आई है। बिग बॉस के बारे में जानकारी मिली है कि इस बार के सीजन को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। वह फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी होंगे, जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट को टाइम देना उनके लिए मुश्किल होगा।
वहीं, सामने आई जानकारी के अनुसार, सलमान खान की जगह अनिल कपूर शो को होस्ट करेंगे। वहीं, मेकर्स की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में भी हिंट दी गई है कि अनिल कूपर शो को होस्ट कर सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3’ सीजन जियो सिनेमा पर प्रीमियम पर शुरू होगा। यानी इस शो को देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन भी जियो सिनेमा पर शुरू हुआ था, जबकि पहला सीजन वूट पर दिखाया गया था।
अब ‘जियो सिनेमा’ पर इसका एक टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें ‘ओटीटी सीजन 2’ से लेकर ‘बिग बॉस 13-14-15’ की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। साथ ही बिग बॉस की आवाज आती है। वह कहते हैं कि ‘ये फाइट भूल जाओगे, ये लव स्टोरी भूल जाओगे। ये वायरल मोमेंट… सब भूल जाओगे। बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देखकर बाकी सब भूल जाओगे। क्योंकि ये सीजन होगा खास। एकदम झक्कास।’ इसके साथ बताया गया कि जून में ये जल्द ही आएगा।