एयरलाइन कंपनी के सीनियर क्रू मेंबर्स के एक साथ अचानक सिक लीव पर जाने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक उड़ानें रद्द
एयरलाइन कंपनी के सीनियर क्रू मेंबर्स एक साथ अचानक सिक लीव पर चले गए हैं। इसके चलते मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन अधिकारी मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रू के एक वर्ग ने कल रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है। इसका असर उड़ानों पर पड़ा है। हमें अभी एक साथ क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने के कारणों का पता नहीं है। बीमारी का हवाला जरूर दिया गया है। क्रू मेबर्स के साथ बातचीत करने और कारण समझने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए इस मुद्दे को सक्रियता से हल करने में जुटी है। हम इस अप्रत्याशित समस्या के लिए अपने यात्रियों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं। जिन यात्रियों को अपना टिकट रद्द करना पड़ा है, उन यात्रियों को पूर्ण धन वापसी की जाएगी या किसी अन्य तारीख पर यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आज हमारे साथ उड़ान भरने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि हवाईअड्डे पर जाने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित हुई है या नहीं।