एयर इंडिया एक्सप्रेस अगली उड़ानों में कटौती से दूसरे दिन भी यात्री परेशान! आज भी कैंसिल की 70 से अधिक उड़ानें
एयर इंडिया ने कर्मचारियों की बगावत के बीच केबिन क्रू के 30 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है | जिन कर्मचारियों को कंपनी ने निकाला है उनमें सिक लीव पर गए कर्मचारी ही शामिल हैं | कर्मचारियों की बगावत का खामियाजा अब यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है | गुरुवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो रद्द हैं या फिर देरी से चल रही हैं | इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | अभी तक मिली सूचना के अनुसार जिस फ्लाइट्स को गुरुवार को कैंसल किया गया है उनमें चेन्नई से कोलकाता, चेन्नई से सिंगापुर और त्रिचे से सिंगापुर की फ्लाइट शामिल हैं| जबकि लखनऊ से बेंगलुरु की फ्लाइट देरी से चल रही है |
अब तक लगभग 90 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं | फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है | ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को टिकट रिफंड के अलावा दूसरी फ्लाइट चुनने का ऑप्शन भी दिया| वहीं, अब कर्मचारियों पर एयरलाइन प्रबंधन ने सख्ती करते हुए लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है | इसके अलावा एयरलाइन ने हड़ताली केबिन क्रू को गुरुवार शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी दिया है |
नई दिल्ली से अब तक एक एयर एंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट कैंसल होने की खबर है, जबकि आज देशभर में रद्द हुई उड़ानों की कुल संख्या अब तक 74 है | एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ ने इस संकटग्रस्त स्थिति को खत्म करने के लिए टाउन हॉल की मीटिंग बुलाई है | वहीं बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है और एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे तुरंत हल करने को कहा है |
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “हम प्रभावित यात्रियों को ग्रुप एयरलाइन्स सहित वैकल्पिक फ्लाइट्स से सफर का ऑप्शन दे रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएं|” यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक कर सकते हैं | एयरलाइन की फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी | इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यदि फ्लाइट कैंसिल या तीन घंटे से ज्यादा डिले हुई है, तो वॉट्सऐप (+91 6360012345) या airindiaexpress.com पर बिना कोई फीस काटे फुल रिफंड या रिशेड्यूल का ऑप्शन चुन सकते हैं |