हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब 21 मई को होगी अगली सुनवाई
झारखंड जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को तत्काल राहत देने से इंकार कर दिया। मंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका डाली है जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई हुई। चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम रिहाई की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल राहत देने से मना कर दिया |
जेएमएम नेता सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह हेमंत सोरेन को भी एक जून तक अंतरिम जमानत दी जाए। वह 2 जून को सरेंडर कर देंगे। इस पर ईडी ने कहा कि सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। चुनाव रिहाई का आधार नहीं हो सकता |