दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की एक रैली के दौरान मंच से सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा और खरी खोटी सुनाई | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को तानाशाही की तरफ ले जा रहे हैं | लोगों से अपील करते हुए कहा कि जेल का जवाब वोट से देना है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”हमारे देश को बाबा साहेब अंबेडकर ने एक शानदार संविधान दिया | जनतंत्र का जनता चुनेगी, वोट करेगी जिनको जनता चुनेगी वो शासन करेंगे | धीरे-धीरे प्रधानमंत्री जनता के शासन और जनतंत्र को खत्म करना चाहते हैं|
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”मेरा उदाहरण लीजिए | दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं | 2015 में इनमें से 67 सीट आम आदमी पार्टी को मिली थी और तीन | सीट बीजेपी को 5 साल बाद चुनाव हुए 2020 में 62 सीट आम आदमी पार्टी को और 8 सीट बीजेपी को मिली | तो पीएम मोदी जी ने देखा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकते तो मोदी जी एक षड्यंत्र रचा और एक फर्जी केस बनाया. उसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया | और फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया | अगर हरा नहीं सकते तो गिरफ्तार कर लो” |
सीएम केजरीवाल ने कहा, ”उन्हें लगा कि गिरफ्तार कर लेंगे तो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा लेकिन मैंने तय किया कि सरकार जेल से चलाएंगे मैंने इस्तीफा नहीं दिया | अगर नरेंद्र मोदी जनतंत्र को जेल में कैद करेंगे तो हम जनतंत्र को जेल से चलाकर दिखाएंगे | आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ”मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं. हमारी एक छोटी सी पार्टी है | मैं सोच रहा था कि पीएम मोदी ने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? मुझे गिरफ्तार किया क्योंकि दिल्ली में मैंने गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया | मैंने शानदार सरकारी स्कूल बनाए. मोदी जी नहीं चाहते हैं कि गरीब बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए जाएं. वो इस काम को रोकना चाहते हैं |
उन्होंने कहा, ”मान लीजिए मैंने 500 स्कूल बनवाए | मोदी जी आपका बड़प्पन तब था जब आप 5000 स्कूल बनवाते. मुझे इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि मैंने लोगों के मुफ्त इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनवाए | विडंबना देखिए कि दिल्ली के लोगों के लिए मैंने सारी दवाइयां मुफ्त कर दी लेकिन जब मैं तिहाड़ जेल गया तो मेरी दवाइयां बंद करा दी गई” |