बंगाल के हावड़ा में लगे ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी भरे पोस्टर
बंगाल: बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक को जान से मारने, हावड़ा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी वाला एक पोस्टर मिला | इसको लेकर पुलिस ने बताया कि हरे रंग की स्याही से सफेद कपड़े पर ये धमकी लिखी गई थी | पुलिस ने इस पोस्टर को उलबेड़िया के फुलेश्वर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 के किनारे एक निर्माण स्थल से बरामद किया है |
इस पोस्टर में बांग्ला में लिखा है,’मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक को कार से टक्कर मारकर मार दूंगा | इसके बाद सभी लोग दीये जलाएंगे | मेरे पास एक गुप्त पत्र है’ | यहां पर 20 मई को वोटिंग होनी है | इस पोस्टर पर जब स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी’ |
इस पोस्टर को लेकर जिले के एक पुलिस अधिकारी ने जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि गुप्त पत्र का क्या मतलब है. ये एक शरारत भी हो सकती है| हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें कोई एक व्यक्ति या कोई ग्रुप तो शामिल नहीं है | उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है | पश्चिम बंगाल में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है | इस दौरान 42 लोकसभा क्षेत्रों में से सात पर मतदान होगा, जिनमें बनगांव (एससी), बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग शामिल हैं |