होटल में काम करने वाली युवती ने ढेबर परिवार के दो सदस्यों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
रायपुर:ढेबर परिवार के दो सदस्यों पर दो थानों में शिकायते दी गई है । इनमें से एक जेल रोड स्थित एक होटल वेटर सर्वर लड़की ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की है। दूसरी शिकायत पुरानी बस्ती थाने में भूमि संबंधी दस्तावेज चोरी का है। दोनो ही मामले पिता पुत्र पर हैं। थानों ने शिकायत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि शिकायत का परीक्षण कर एफआईआर की जाएगी। ढेबर परिवार पहले ही जग्गी हत्याकांड, शराब घोटाले, मनी लांड्रिंग के मामलों में आरोपी है। कुछ जेल में भी हैं। ईडी, ईओडब्लू इन मामलों की जांच कर रही है।
शोएब ढेबर से EOW की पूछताछ – छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय और EOW नें जांच तेज कर दी है। मंगलवार को जेल में बंद आरोपी अनवर ढे़बर के बेटे शोएब ढेबर को EOW ने दफ्तर तलब किया था। वही रायपुर जेल मे बंद शराब घोटाले के अरोपियों से ED की टीम जेल जाकर पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने ED को 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की अनुमति दी है। ED जेल में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है।