होटल बेबीलान पर रायपुर निगम की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम के अफसरों ने किया था नोटिस जारी
रायपुर: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलान में नगर निगम का अमला इस वक्त तोड़फोड़ की कार्यवाही कर रहा है। होटल संचालक ने वहां नहर पर अतिक्रमण करके निर्माण कर रखा था। होटल प्रबंधन के इस अवैध निर्माण का असर विधायक कालोनी में बारिश के दिनों में पड़ता है। विधायक कालोनी में पानी भर जाता है। निगम अधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि होटल संचालक ने वहां स्थित नाले पर अतिक्रमण कर रखा था। नाले पर करीब 4500 वर्ग फीट पर कब्जा करके निर्माण कर लिया था।