निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को लिखा पत्र, कहा – उन 150 DM की डिटेल्स दीजिए
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को पत्र भेजकर उनके एक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्तमान गृह मंत्री 150 कलेक्टर (डीएम) से फोन पर बात करते हैं | आयोग ने जयराम रमेश को लिखा है कि आप एक राष्ट्रीय पार्टी के काफी वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं | आप सभी तथ्यों के साथ दो जून शाम सात बजे तक अपना जवाब आयोग के पास भेज दें, ताकि समुचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके | आयोग ने रमेश को नोटिस भेजकर कहा है कि आप अपनी बातों का प्रमाण सहित उत्तर हमारे पास भेजें, क्योंकि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए देश का सारा प्रशासन आयोग के पास आ जाता है | जिलाधिकारी और जिले के अन्य बड़े अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर आयोग के निर्देशन में काम करते हैं | अत: आपको बताना होगा कि आपकी इस जानकारी और इस सार्वजनिक पोस्ट का आधार क्या हैं |
दरअसल, 1 जून को जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि जाती हुई सरकार इतनी परेशान है कि मतगणना से पहले सरकार के गृह मंत्री फोन से सभी जिलों के जिलाधिकारियों और कलेक्टर से संपर्क कर रहे हैं | प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी चुनाव में जनता के निर्णय से आशंकित हैं | मतगणना में बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हारेंगे और सत्ता से बाहर जाएंगे जबकि ‘इंडिया’ ब्लॉक की जीत होगी | इसलिए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी उनके दबाव में न आएं | वो सबकी निगाह में हैं, सबकी नजरें उन पर हैं |