छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के 11771 फार्म हुए निरस्त गलत जानकारी व दस्तावेज के आभाव सें हुवा निरस्त
हरिमोहन तिवारी
रायपुर । राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांशी महतारी वंदन योजना के लिए पात्र महिलाओं की अंतिम सूची 1 मार्च को जारी कर दी गई. योजना में कुल 11 हजार 771 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया हैं. ये फॉर्म गलत जानकारी और दस्तावेजों के चलते रिजेक्ट हुए हैं. इसमें से कुछ फॉर्म रिजेक्ट तो जिनकी शादी नहीं हुई और पुरुषों के भरने से भी हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आवेदन फॉर्म जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग पात्र नहीं है, उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं, जो लोग पात्र नहीं है, उन्होंने भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भर दिया था, जिसमें कुंवारी लड़कियां और पुरुष शामिल है.
लोगों के फॉर्म हुए रिजेक्ट
ऱाज्य के ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने तलाक के लिए आवेदन कर दिया है, उनका फॉर्म भी रिजेक्ट हो गया है,
इसके अलावा महिलाओं की योजना में पुरुष भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लग गए. जिनके फॉर्म जांच के दौरान निरस्त कर दिया है. दरअसल पेंड्रा के कलम सिंह ने भी इस योजना के लिए फॉर्म भरा था. उनका कहना हैं कि मेरे परिवार में कोई महिला नहीं, इसलिए सरकार मेरी मांग पर विचार करें. इसके साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजन के होने वाले आवेदनकर्ताओं के फॉर्म को भी निरस्त किया है.
महतारी वंदन योजना के 11771 गलत फार्म हुवें रिजेक्ट
महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश भर में 70 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं, 11771 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। जिन जगहों से फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं उनमें सबसे ज्यादा कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ जिला शामिल है, इसके अलावा छुई खदान, कोरिया, सुकमा, सरगुजा और मोहला मानपुर जिले में सबसे कम फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।