BCCI ने ऋषभ पंत को किया बैन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में की थी ये गलती
आईपीएल के बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। जिसकी वजह से उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उनके उपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच 56 के दौरान ओवर टाइम से पूरे नहीं किए थे। जिसकी वजह से ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक मैच का बैन लगा दिया गया है।