राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो को हटा दी है, उन्होंने अपने एक्स में प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है।
लोकसभा चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में इस वक्त खलबली मची हुई है। यहां राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालही में स्वाति मालीवाल ने आप कैबिनेट मंत्री आतिशी के बयानों का करारा जवाब दिया है। जिसके बाद अब वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो को हटा दी है। जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स में प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है’ आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
बता दें कि इससे पहले स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवा के, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV’